लहराते चुन्नी को बहने दे अपनी।
लहराते चुन्नी को बहने दे अपनी।
खुलें बालों को ऐसे रहने दे अपनी ।।
आंख बंद करके यूं ही मुस्कुराते रह,
दुनियां वालों को कह लेने दे अपनी ।।
गोरे ठुड्डी को मुठ्ठी से टिकाए रख आज ।
तिरछे नज़रों को मिल लेने दे अपनी।।
गजरे को कलाई में ऐसे ही चढ़ाये रख।
कंगन को इज़हार-ए-इश्क़ कर लेने दे अपनी।।
काजल वाली चिड़िया रोज़ दिखा कर छत से ।
मुझे भी सूखी आंख, सेंक लेने दे अपनी।
असमर्थ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें