निगाहें की निगाहों से शिकायत...!

 

Instagram

Facebook page

 Quotes प्रकाशित

निगाहें निगाहों से पूंछ रहीं हैं, कि क्या..?? बात क्या है..?

तुम इंग्लिश टाइप गालियां देने वाले, अब ये हुजरात क्या है..?


निगाहों ने कहा मैं मासिनराम बन,हमेशा बरसती रहती हूं।

तुम तो ठहरे अल-हुतैब के! तुम्हें पता ही नहीं बरसात क्या है?


 मुझे याद है जब एक अमावस, तुम और मैं अकेले सड़क पर थे।

अंधेरा था न! तुम जान ही नहीं पाए होगे,वो बीती रात क्या है..?


पलकों से ईशारा करते हो,फिर नज़रे चुरा के भाग भी जाते हो..!

किसी को आंखों का तारा कहते हो,पता भी है मुलाकात क्या है??


निगाहें ने जवाब दिया कसूर मेरा होता है,छूरी दिल पे चल जाती है।

फिर छुप छुप के रोना मुझे पड़ता है , मालूम है मेरे हालात क्या है??

मनीष कुमार "असमर्थ"


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लहराते चुन्नी को बहने दे अपनी।

"नर्मदा के जलधारा की असमंजस्य भाव" ~ मनीष कुमार "असमर्थ"

मेरी चाहत ~ मनीष कुमार "असमर्थ"