समन्दर बोलता है

 जब तुम चुप रहते हो तो उसका जादू मंतर बोलता है।

जब तुम बोलते हो तो सूखा समंदर बोलता है।



हड़तालों को सन्नाटों में जैसे ही बदला जाता है।

तब तुम्हारा अनशन अंदर ही अंदर बोलता है।



तवारीख, वार की खामोशी रहती हैं दिसंबर तक

जनवरी के बाद तुम्हारे लिए ये कैलेंडर बोलता है।


चिंगारी लेने गए थे, चिमोट लाए सुरज को

हाय! तौबा हाय! तौबा बवंडर बोलता है।



पानी से पसीना अलग करने में दफ्न हुईं यातनाएं 

नांगेली, निर्भया बनकर हर एक खंडहर बोलता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लहराते चुन्नी को बहने दे अपनी।

"नर्मदा के जलधारा की असमंजस्य भाव" ~ मनीष कुमार "असमर्थ"

मेरी चाहत ~ मनीष कुमार "असमर्थ"