आए हो
दवा लाए हो..? नहीं तो फिर क्यूं आए हो.? सुबह से कहां थे.? सुबह आए हो। कुछ पैसा मिला.? कुछ खाना लाए हो.? किसी ने काम दिया.? थके आए हो..! आबरू ले गए थे..! ख़ाली आए हो..? ~ असमर्थ
कृपया ध्यान दें - कॉपीराइट का उल्लंघन न करें। मेरे लिखे कविताओं को स्वयं का बताकर इस्तेमाल न करें। यह अवैध है और इसमें आपको कड़ी से कड़ी सज़ा मिल सकती है।