धुआं देख

 पतझड़ न देख,

जंगल की धुआं देख।

बारिश न देख,

झोपड़ी की धुंआ देख।

सर्दी न देख,

नदी की धुआं देख।

खेत न देख,

सड़क की धुंआ देख।

आंख न देख,

अंदर की धुंआ देख।

दंगे न देख,

संसद की धुआं देख।

तारे न देख,

आसमां की धुआं देख।

रोटी न देख,

अम्मा की धुआं देख।


~ असमर्थ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लहराते चुन्नी को बहने दे अपनी।

"नर्मदा के जलधारा की असमंजस्य भाव" ~ मनीष कुमार "असमर्थ"

मेरी चाहत ~ मनीष कुमार "असमर्थ"