आए हो

 दवा लाए हो..?

नहीं तो फिर क्यूं आए हो.?


सुबह से कहां थे.?

सुबह आए हो।


कुछ पैसा मिला.?

कुछ खाना लाए हो.?


किसी ने काम दिया.?

थके आए हो..!


आबरू ले गए थे..!

ख़ाली आए हो..?


~ असमर्थ 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लहराते चुन्नी को बहने दे अपनी।

"नर्मदा के जलधारा की असमंजस्य भाव" ~ मनीष कुमार "असमर्थ"

मेरी चाहत ~ मनीष कुमार "असमर्थ"