तू पुकारे अगर तो मैं चला आऊंगा।

        



तू पुकारे अगर तो मैं चला आऊंगा।

जिंदा आईन का अब मैं पता लाऊंगा।


तेरे ईमानदार जमीं को जमींदार ले गया।

तेरे हिस्से की नुज़ूल मैं अता लाऊंगा। 


चुनाव आने वाले हैं,मेरा वादा है तुझसे 

पंचवर्षीय शान-ए-शौकत का मज़ा लाऊंगा।


तेरी खुशी,तेरा प्यार,तेरे लोग तुझे सौगात में दूंगा

तेरी ख़ाक होने का अब मैं नया नशा लाऊंगा।


दुनियां बढ़ती गई अच्छाई से अच्छाई की तरफ़।

अच्छाई से अच्छा लेकर,तेरा बुरा लाऊंगा। 


~असमर्थ 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लहराते चुन्नी को बहने दे अपनी।

"नर्मदा के जलधारा की असमंजस्य भाव" ~ मनीष कुमार "असमर्थ"

मेरी चाहत ~ मनीष कुमार "असमर्थ"