कौन है जो कातिल बना फिर रहा है शहर में?
कौन है जो कातिल बना फिर रहा है शहर में?
कौन है जो खंजर लिए,फिर रहा है शहर मे.?
कौन है जो इस शहर को खौफ से भर दिया?
कौन है जो हसीन बने,फिर रहा है शहर में?
किसने शहर में ख़ून खराबा कर रखा है?
कौन है जो लाल दुपट्टा लिए फिर रहा है शहर में?
सारे लड़के काले धुएं से मरते जा रहे हैं।
कौन है जो आग लगाता, फिर रहा है शहर में?
बिना कोई जुर्म, बिना कोई मुजरिम,बिना कोई कायदा।
कौन है जो सज़ा बांटते फिर रहा है शहर में.?
~असमर्थ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें