कौन है जो कातिल बना फिर रहा है शहर में?

कौन है जो कातिल बना फिर रहा है शहर में?
कौन है जो खंजर लिए,फिर रहा है शहर मे.?

कौन है जो इस शहर को खौफ से भर दिया?
कौन है जो हसीन बने,फिर रहा है शहर में?

किसने शहर में ख़ून खराबा कर रखा है?
कौन है जो लाल दुपट्टा लिए फिर रहा है शहर में?

सारे लड़के काले धुएं से मरते जा रहे हैं।
कौन है जो आग लगाता, फिर रहा है शहर में?

बिना कोई जुर्म, बिना कोई मुजरिम,बिना कोई कायदा।
कौन है जो सज़ा बांटते फिर रहा है शहर में.?

~असमर्थ 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लहराते चुन्नी को बहने दे अपनी।

"नर्मदा के जलधारा की असमंजस्य भाव" ~ मनीष कुमार "असमर्थ"

मेरी चाहत ~ मनीष कुमार "असमर्थ"